देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख के पार..

नई दिल्ली, 17 जुलाई। देश में पिछले 24 घंटे के दौरन कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के 20,528 नये मामले सामने आने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 143449 तक पहुंच गई है, जबकि 56 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 525660 हो गया है। फिलहाल, राहत की बात यह है कि इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 17790 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 43081441 हो गयी है। अब तक इस महामारी से 525709 मरीज जान गंवा चुके हैं। इन नये आंकड़ों के साथ सक्रिय मामलों की दर 0.33 प्रतिशत, दैनिक संक्रमण दर 5.23 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.47 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर दर्ज हुयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 199.71 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 3,92,569 कोविड परीक्षण किए गए हैं। अभी तक कुल 86.94 करोड़ कोविड परीक्षण किए हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal