दूसरी वरीय झैंग और सोरिबेस दूसरे दौर में..

पालेर्मो, 19 जुलाई । चीन की तीसरी वरीय झैंग शुआई ने दूसरे सेट में विषम परिस्थितियों से उबरते हुए सोमवार को यहां पालेर्मो लेडीज ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। दूसरे सेट की शुरुआत में झैंग ने दो बार सर्विस गंवाई लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए स्पेन की रेबेका मसारोवा को 7-6 (3), 7-6 (7) से हराने में सफल रहीं। झैंग दूसरे दौर में जैस्मिन पाओलिनी से भिड़ेंगी। इटली की खिलाड़ी ने पहले दौर में अन्ना कैरोलिन स्मीडलोवा को 6-3, 6-1 से हराया। चौथी वरीय सारा सोरिबेस टोर्मो भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही। स्पेन की खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए अना बोगडेन को 2-6, 6-4, 6-2 से हराया। सोरिबेस अगले दौर में लियोलिया जीनजीन से भिड़ेंगी जिन्होंने येलेना इन अल्बोन को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। छठ वरीय रोमानिया की इरीन कैमेलिया बेगु ने मारिया बासोल्स रिबेरा को 6-3, 4-6, 6-3 से बाहर का रास्ता दिखाया।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal