योगी ने दी रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा को बधाई…

लखनऊ, 24 जुलाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व ऐथलेटिक चैम्पियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता का रजत पदक जीतने पर भारत के ऐथलीट नीरज चोपड़ा को बधाई दी है।
योगी ने रविवार को सोशल मीडिसा पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा, “आज वर्ल्ड ऐथलेटिक चैम्पियनशिप” में नीरज चोपड़ा जी ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत का मानवर्धन करती इस अविस्मरणीय उपलब्धि हेतु आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें आप पर गर्व है। जय हिंद!”
गौरतलब है कि चोपड़ा ने विश्व ऐथलेटिक चैम्पियनशिप 2022 में पुरुष वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में शनिवार को 88.13 मीटर भाला फेंक कर रजत पदक जीता है। योगी के अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित अन्य मंत्रियों ने भी चोपड़ा को उनकी शानदार उपलब्धि के लिये बधाई दी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट