इंग्लैंड की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया..

डर्बी, 26 जुलाई । सोफी एक्लेस्टोन के ऑलराउंड खेल की मदद से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करके राष्ट्रमंडल खेलों से पहले अपनी पुख्ता तैयारियों का सबूत पेश किया।
एक्लेस्टोन ने केवल 12 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए जिससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली इंग्लैंड की टीम ने छह विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
एक्लेस्टोन ने इसके बाद चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को ताजमिन ब्रिट्स (59) के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 138 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।
एक्लेस्टोन को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहे हैं जिसमें पहली बार महिला टी20 क्रिकेट को शामिल किया गया है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal