वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए त्रिनिदाद पहुंची भारतीय टीम..

पोर्ट ऑफ स्पेन, 26 जुलाई । भारत की टी-20 टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला से पहले मंगलवार को त्रिनिदाद पहुंची। टी-20 श्रृंखला शुक्रवार से शुरू होगी।
कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें बाकी टीम के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया।
टी-20 श्रृंखला से पहले, शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्तमान में तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज का सामना कर रही है। जहां भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
दोनों टीमें बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में तीसरे और अंतिम वनडे मैच में आमने-सामने होंगी।
पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal