आलिया ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पूरी की..

मुंबई, 26 जुलाई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बना रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है। आलिया भट्ट ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। करण जौहर ने शूटिंग के रैप अप की वीडियो शेयर की है। वीडियो में आलिया चन्ना मेरेया पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में करण कह रहे हैं, “तुम्हारे लिए यह शूटिंग का रैप हो चुका है और गुडबाय कहने के लिए इससे बेहतर सॉन्ग क्या हो सकता है।” वीडियो में रणवीर सिंह, आलिया के लिए तालियां बजाते दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम भूमिकाओं में नजर आयेंगी। यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को प्रदर्शित होगी।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal