19 अगस्त को रिलीज होगी तापसी पन्नू की ‘दोबारा’..

मुंबई, 26 जुलाई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ 19 अगस्त को रिलीज होगी। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म दोबारा में तापसी पन्नू ने अहम भूमिका निभायी है। इस फिल्म को हर जॉनर के फेस्टिवल्स में दिखाया गया है। यह फिल्म लंदन फिल्म फेस्टिवल और फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल 2022 समेत कई और फिल्म फेस्टिवल्स के बाद सिनेमा हॉल्स में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। ‘दोबारा’ 19 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दोबारा, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022 में जाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 12 अगस्त 2022 से शुरू होगा और 30 अगस्त 2022 तक चलेगा। दोबारा एक नए जमाने की थ्रिलर है, जो तापसी पन्नू को बेस्ट डायरेक्टर, एक्टर और मेकर्स की एक शानदार टीम के साथ जोड़ती है। फिल्म के नाम की तरह ‘दोबारा’ एकता कपूर की ‘मनमर्जियां’ के बाद तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की टीम के साथ आई है। वहीं, ‘बदला’ के बाद तापसी पन्नू और सुनीर खेतरपाल, ‘थप्पड़’ के बाद तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी एक साथ आए हैं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal