अगले साल शुरू होगी ‘जी ले जरा’ की शूटिंग..

मुंबई, 01 अगस्त। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि ‘जी ले जरा’ की शूटिंग अगले साल शुरू की जायेगी।
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा आलिया, भट्ट फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं।’जी ले जरा’ को लेकर चर्चा हो रही थी कि इस फिल्म पर अभी काम बंद कर दिया गया है। क्योंकि इस फिल्म की तीनों अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट तीनों के पास बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। ऐसे में अभी शूटिंग करना संभव नहीं है, क्योंकि डेट्स मिलने में समस्या का सामना हो रही है।
आलिया भट्ट ने कहा है कि ‘जी ले जरा’ बन रही है। हम अगले साल इसकी शूटिंग शुरू करेंगे, क्योंकि इस साल शूटिंग शुरू नहीं हो सकती है। हम इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और इसे ऐसे ही जाने नहीं दे सकते हैं। ये एक बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है और हम इसके लिए अब इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal