लॉन बॉल्स: महिला पेयर्स और मृदुल बोरगोहेन जीते..

बर्मिंघम, 03 अगस्त )। भारत की लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया ने बुधवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन बॉल्स प्रतियोगिता के महिला पेयर्स में नीयू की हिना रेरेती और ओलिविया बकिंघम को 18-5 से हराया।
लवली और चौबे दोनों उस महिला फोर टीम का भी हिस्सा थे जिसने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था।
भारतीय टीम का सामना अब दक्षिण अफ्रीका से होगा।
इस बीच पुरुष एकल में भारत के मृदुल बोरगोहेन ने फाल्कन आइलैंड्स के क्रिस लोके को एकतरफा मुकाबले में 21-5 से शिकस्त दी।
बोरगोहेन ने अपने दूसरे दौर के मैच में शुरू से ही दबदबा बनाया और लोके को वापसी का मौका नहीं दिया। तीसरे दौर में उनका सामना स्कॉटलैंड के इयान मैकलीन से होगा।
सियासी मीयर की रिपोर्ट