राजस्थान के राज्यपाल ने किया देवरिया मेडिकल कालेज का निरीक्षण…

देवरिया,। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को उत्तर प्रदेश स्थित अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र देवरिया में मेडिकल कॉलेज के छात्रों से मुलाकात कर संस्थान में उन्हें मिल रही सुविधाओं एवं शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी ली। गौरतलब है कि लोकसभा में देवरिया का प्रतिनिधित्व करने के दौरान मिश्र केन्द्रीय मंत्री भी रहे और उसी समय इस मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गयी थी।
छात्रों से औपचारिक संवाद में मिश्र ने देवरिया के प्रति अपने लगाव का इजहार करते हुए कहा कि यह मेडिकल कॉलेज पूरे इलाके के लिये वरदान साबित हो रहा है। एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मिश्र ने शाम को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा स्नातक (एमबीबीएस) के प्रथम वर्ष के 12 छात्रों से मुलाकात की। छात्रों ने मेडिकल कालेज में पढ़ाई के स्तर और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कॉलेज में कोई परेशानी नहीं है। कॉलेज की व्यवस्था पर छात्रों द्वारा संतोष व्यक्त करने पर मिश्र ने खुशी जतायी।
उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज देवरिया जिले के साथ, आसपास जिलों के लिये भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने छात्रों को बताया कि योगी सरकार में बने इस मेडिकल कालेज का निर्माण यथाशीघ्र कराने और इसकी सुविधाओं में बेहतरी लाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बराबर उनके संपर्क में रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज यह मेडिकल कालेज पढ़ाई के साथ साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें भी अब देने के तत्पर है।
इस दौरान मिश्र ने मेडिकल कालेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद लोकनिर्माण विभाग के डाक बंगले में उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया। डाक बंगले पर मिश्र स्थानीय लोगों से मुलाकात कर कुशीनगर रवाना हो गये। गौरतलब है कि मिश्र ने बतौर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री रहते हुए भी देवरिया के विकास में अहम भूमिका निभायी। देवरिया में मेडिकल कालेज की नींव भी उन्हीं कार्यकाल में रखी गयी थी।
सियासी मीयर की रिपोर्ट..
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal