Sunday , November 23 2025

यूपी के 26 जिलों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी.

यूपी के 26 जिलों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी.

57 लोगों को हिरासत में लिया गया.

लखनऊ, 27 सितंबर। पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उत्तर प्रदेश में पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई एक साथ 26 जनपदों में की गई। छापे के दौरान आपत्तिजनक साहित्य बरामद हुए। राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल 57 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश के 26 जनपदों में एक साथ छापा मारा गया। इन लोगों के बारे में पहले से इनपुट मिल रहे थे कि ये लोग राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। छापे के दौरान कई कागजात बरामद हुए हैं। कार्रवाई में 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस एवं एसटीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। उपलब्ध साक्ष्यों एवं अभिलेखों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट