अक्षरा सिंह का गाना ‘चौसठ जोगिनिया माई’ का फर्स्ट लुक रिलीज..

मुंबई, 28 सितंबर । भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह के गाना ‘चौसठ जोगिनिया माई’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। अक्षरा सिंह ने ‘चौसठ जोगिनिया माई’ के फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा कि मेरे नए देवी गीत का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। यह मेरे चैनल से जल्द ही रिलीज होगा। उन्होंने लिखा कि एक नया अवतार और एक अथक प्रयास से इस बार माता रानी और आपके लिए। जय माता दी। गौरतलब है कि ‘चौसठ जोगिनिया माई’ गाने में अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है और इसके म्यूजिक वीडियो में भी वह नजर आने वाली हैं। इस गाने के गीतकार मनोज मतलबी हैं और संगीतकार शिशिर पांडे हैं। वीडियो डायरेक्टर एम.के.गुप्ता जॅाय(मनोज), संचालक बिपिन सिंह हैं।गाना ‘चौसठ जोगिनिया माई’ अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जायेगा। इस गाने में अक्षरा के साथ तकरीबन 80 डांसर नजर आने वाली हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal