Wednesday , January 28 2026

शाहदरा उत्तरी जोन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई..

शाहदरा उत्तरी जोन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई..

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर । दिल्ली नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत निगम दस्ते ने पुलिस बल की मदद से गाजीपुर पशुवध गृह पर मंगलवार को अवैध मीट की ब्रिकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। यह जानकारी जोन उपायुक्त अमित शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान सीमापुरी, सुंदर नगर, चांद बाग पुलिया, खजूरी खास, मुस्तफाबाद सहित मीट दुकानों पर चालान करते हुए 85 हजार रुपये कम्पोजिशन फीस वसूल की। इसके अलावा कर्दमपुरी मार्केंट में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। बताया गया कि अतिक्रमण की कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट