राष्ट्रपति ने वडोदरा में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया..

नई दिल्ली, । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को गुजरात के वडोदरा में सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘वडोदरा में हुए सड़क हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत व्यथित हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
गौरतलब है कि वडोदरा शहर में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कंटेनर ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal