Sunday , September 22 2024

रेगासा और चेप्टाई ने दिल्ली हाफ मैराथन जीती..

रेगासा और चेप्टाई ने दिल्ली हाफ मैराथन जीती..

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर इथोपिया के चाला रेगासा और कीनिया की इरिन चेप्टाई ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग की दौड़ जीती। रेगासा ने पुरुष वर्ग में एक घंटे 30 सेकंड के समय लेकर दौड़ जीती, जबकि चेप्टाई ने 1:06:42 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ महिलाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया।

कीनिया के फेलिक्स किपकोच और इथियोपिया के बोकी डिरिबा पुरुषों की दौड़ में क्रमश: 1:00:33 और 1:00:34 का समय लेकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इथोपिया की डाविट सीयूम और युगांडा की स्टेला चेसांग महिलाओं की दौड़ में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने क्रमश: 1:08:02 और 1:08:11 का समय निकाला।

भारतीय खिलाड़ियों में स्टीपल चेज के एथलीट अविनाश साबले ने पुरुष वर्ग का खिताब जीता। उन्होंने कार्तिक कुमार और श्रीनु बुगाथा को केवल 0.04 सेकंड से पीछे छोड़ा। साबले ने 1:04:00 का समय निकाला। संजीवनी यादव ने 1:17:53 का समय लेकर भारतीय महिलाओं में पहला स्थान हासिल किया। मोनिका अथारा और प्रीति लांबा 1:18:39 और 1:19:06 के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट