राहुल कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए बेल्लारी में करेंगे मतदान…

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को कर्नाटक में बेल्लारी के संगनाकल्लू में मतदान करेंगे।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने रविवार को बताया कि श्री गांधी के मतदान करने को लेकर किसी तरह की अटकलबाजी की जरूरत नहीं है और वह भारत यात्रा में शामिल अन्य डेलीगेट्स के साथ कल संगनाकल्लू में मतदान करेंगे।
श्री रमेश ने ट्वीट किया, “अध्यक्ष के चुनाव के लिए राहुल गांधी कल अपना वोट कहां डालेंगे, इसे लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। कुछ भी अनुमान नहीं लगाया जाना चाहिए। वह लगभग 40 अन्य भारत जोड़ो यात्रा के यात्री, जो पीसीसी डेलिगेट्स हैं, के साथ बेल्लारी के संगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के कैंप स्थल पर मतदान करेंगे।”
गौरतलब है की कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर यानी मतदान होना है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक के बेल्लारी जिले में है और पार्टी के चुनाव विभाग ने यात्रा में शामिल डेलीगेट्स के लिए यात्रा स्थल पर ही मतदान करने की व्यवस्था की है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal