सेना ने 363 ड्रोन की खरीद की निविदा जारी की..

नई दिल्ली, । भारतीय सेना ने अपनी लॉजिस्टिक शृंखला को मजबूत करने और सीमा क्षेत्रों में परिचालन तैयारियों को गति देने के लिए सोमवार को 363 ड्रोन की खरीद संबंधी प्रारंभिक निविदाएं जारी की।
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 163 ड्रोन ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में तैनाती के लिए खरीदे जाएंगे जबकि 200 ड्रोन को मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में इस्तेमाल के लिए खरीदे जा रहे हैं। इन ड्रोन को आपात खरीद व्यवस्था के तहत खरीदा जा रहा है।
मध्यम ऊंचाई वाले ड्रोन की खरीद के लिए जारी ‘प्रस्ताव के आवेदन’ (आरएफपी) यानी प्रारंभिक निविदा के मुताबिक ड्रोन के प्लेटफॉर्म तेज हवाओं का सामना करने में सक्षम होने चाहिए। इसके अलावा इस ड्रोन की वहन क्षमता 20 किलोग्राम से अधिक और हरेक प्लेटफॉर्म का कुल वजन करीब 100 किलोग्राम होना चाहिए।
वहीं अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में इस्तेमाल के लिए खरीदे जा रहे ड्रोन की वहन क्षमता 15 किलोग्राम से अधिक निर्धारित की गई है।
इन दोनों तरह के ड्रोन की उड़ान क्षमता 10 किलोमीटर तक होनी चाहिए। इन दोनों श्रेणियों के लिए 11 नवंबर तक निविदा भरी जा सकती है।
निविदा दस्तावेज के मुताबिक, ड्रोन में स्वदेशी स्तर पर विकसित कलपुर्जों का अनुपात 60 प्रतिशत तक होना चाहिए। वहीं स्वदेशी डिजाइन वाले ड्रोन में स्वदेशी उपकरणों का अनुपात 50 प्रतिशत तक हो सकता है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal