व्यक्तियों को डूबने से बचाने वालों को नौकरी की पेशकश..

मालबाजार (पश्चिम बंगाल), । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी जिले में हाल में लोगों को डूबने से बचाने के लिए जान जोखिम में डालने वाले सात व्यक्तियों को मंगलवार को नौकरी की पेशकश संबंधी पत्र, एक लाख रुपये का चेक और प्रशस्तिपत्र सौंपे।
हालांकि, उनमें से दो ने यह कहते हुए प्रस्तावित नौकरियों को स्वीकार नहीं किया कि वे अपने वर्तमान पेशे को जारी रखेंगे।
इन सात लोगों ने 5 अक्टूबर को देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान यहां माल नदी में अचानक आयी बाढ़ के दौरान कई लोगों को डूबने से बचाया था।
सात लोगों में से, छह को नागरिक स्वयंसेवी की नौकरी की पेशकश की गई, जबकि एक को उसके अनुरोध अनुसार चालक की नौकरी दी गई जो वर्तमान में यही काम कर रहा था।
ये सात व्यक्ति सौमेन चौधरी, मोहम्मद माणिक, मनोज मुंडा, दारा सिंह, बिस्वजीत विश्वास, दीपक बोडका और अमिय महतो हैं।
स्थानीय लोगों, राज्य प्रशासन और आपदा प्रबंधन समूहों के संयुक्त प्रयास से उस दिन कुल 450 लोगों को बचाया गया था।
कार्यक्रम में बनर्जी ने विजयदशमी के दिन विसर्जन के दौरान अचानक आयी बाढ़ में जान गंवाने वाले आठ लोगों के परिजनों से भी बातचीत की। राज्य सरकार ने जान गंवाने वाले व्यक्तियों में से प्रत्येक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया है।
मुख्यमंत्री ने पड़ोसी अलीपुरद्वार जिले के 53 लोगों को भी नौकरी की पेशकश की, जो लोक कलाओं से जुड़े हैं। बनर्जी राज्य के उत्तरी जिलों के दौरे पर हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal