प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री 66 प्रतिशत बढ़कर 3,511 करोड़ रुपये पर…

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। रियल्टी फर्म प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 66 प्रतिशत बढ़कर 3,511 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में उसकी बिक्री का आंकड़ा 3,511 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,111.9 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही उपभोक्ताओं से प्राप्त राजस्व 68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,602.9 करोड़ रुपये हो गया।
आवासीय कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने के बावजूद घरों की मांग में तेजी बनी हुई है जिससे प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री को समर्थन मिला है।
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में भी उसकी बिक्री का आंकड़ा 6,523.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,845.9 करोड़ रुपये था।
प्रेस्टीज ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक इरफान रजाक ने कहा, ‘इस साल की शुरुआत काफी अच्छी रही है और हमने अपनी योजना के अनुरूप बिक्री आंकड़े हासिल कर लिए हैं। हमें वृद्धि के नए स्तर को भी हासिल करने की उम्मीद है।’
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal