Sunday , November 23 2025

अमेरिका के उटाह में वायुसेना अड्डे पर एफ-35 विमान दुर्घटनाग्रस्त..

अमेरिका के उटाह में वायुसेना अड्डे पर एफ-35 विमान दुर्घटनाग्रस्त..

साल्ट लेक सिटी (अमेरिका), 20 अक्टूबर । अमेरिका के उटाह में वायुसेना अड्डे पर बुधवार को एक एफ-35 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि पायलट विमान से निकलने में कामयाब रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘388वीं फाइटर विंग’ ने बुधवार को ट्वीट किया कि ‘एफ-35 लाइटिंग-2’ विमान हिल वायुसेना अड्डे के रनवे पर उत्तरी छोर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विंग ने कहा कि दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जाएगी। ‘388वीं फाइटर विंग’ ने कहा कि अड्डे पर मौजूद आपात कर्मियों ने दुर्घटना के तत्काल बाद अपना काम शुरू कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि पायलट विमान से निकलने में कामयाब रहा।

सियासी मीयार की रिपोर्ट