जातीय समूह ने कहा, समारोह के दौरान म्यांमा सेना के हवाई हमलों से 60 लोगों की मौत हो गई..

बैंकॉक,। म्यांमा की सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में गायकों और संगीतकारों सहित 60 से अधिक लोग मारे गए, जो काचिन जातीय अल्पसंख्यक समूह के मुख्य राजनीतिक संगठन के एक वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए थे। समूह के सदस्यों और एक बचावकर्मी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के विदेश मंत्री म्यांमा में व्यापक हिंसा पर चर्चा करने के लिए इंडोनेशिया में एक विशेष बैठक आयोजित करने वाले हैं। पिछले साल फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद रविवार रात को आयोजित समारोह में हुए हवाई हमले में पहली बार एक ही हमले में इतनी अधिक संख्या में लोगों की मौत का मामला सामने आया है। घटना के विवरण की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करना असंभव है, हालांकि, काचिन के प्रति सहानुभूति रखने वाले मीडिया द्वारा साझा किए गए वीडियो में हमले के बाद के भयानक मंजर को दिखाया गया है। सेना या सरकारी मीडिया की ओर से इन हमलों को लेकर तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal