बसपा सांसद अफजाल अंसारी की 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क..

लखनऊ, । गाजीपुर जिले की पुलिस ने शुक्रवार को कथित बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी की लखनऊ स्थित 12 करोड़ 50 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की है।
गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहन पी. बोत्रे ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि गाजीपुर पुलिस द्वारा अफजाल अंसारी द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी कुल 12 करोड़ 50 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त की अवैध ढंग से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त अफजाल अंसारी द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से पत्नी फरहत अंसारी के नाम पर मोहल्ला डालीबाग, लखनऊ स्थित भूखंड में भवन व चारदिवारी का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त संपत्ति का बाजार मूल्य 12 करोड़ 50 लाख रुपये है।
गाजीपुर से पुलिस अधिकारी उक्त संपत्ति को कुर्क करने डालीबाग इलाके में पहुंचे थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में मुख्तार अंसारी और उनके गिरोह के सदस्यों की 70 करोड़ से अधिक की संपत्ति राज्य के विभिन्न जिलों में कुर्क की गई हैं। भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal