दक्षिण कोरिया में 4.1 तीव्रता का भूकंप…

सियोल, 29 अक्टूबर। दक्षिण कोरिया के मध्य में स्थित एक कृषि प्रधान काउंटी में शनिवार सुबह 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि भूकंप में फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने कहा कि गोएसन काउंटी में शनिवार को आया भूकंप इस साल देश में आए 38 भूकंपों में सबसे शक्तिशाली था।
सुरक्षा मंत्रालय के आपदा मुख्यालय के अधिकारी ली जे-योंग ने बताया कि आपातकालीन अधिकारियों को मध्य-उत्तर चुंगचेओंग प्रांत और उसके आसपास के इलाकों के निवासियों की तरफ से 50 से अधिक कॉल मिले, जिन्होंने जमीन हिलने की बात कही।
उन्होंने हालांकि कहा कि आपातकालीन कर्मचारियों को फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को बिजली और दूरसंचार प्रणालियों की सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। हालांकि, फिलहाल इन सेवाओं में समस्या की कोई सूचना नहीं है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal