Sunday , November 23 2025

एयरोफ्लोट मास्को से गोवा के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करेगी..

एयरोफ्लोट मास्को से गोवा के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करेगी..

मुंबई, 31 अक्टूबर । रूसी एयरलाइंस एयरोफ्लोट ने सोमवार को कहा कि वह दो नवंबर से मास्को से गोवा के लिए अपनी उड़ान सेवाएं शुरू करेगी। एयरलाइन इस समय मास्को से दिल्ली के बीच सप्ताह में दो बार अपनी हवाई सेवाएं संचालित करती है। बयान में कहा गया कि एयरोफ्लोट अपने एयरबस ए-330 विमान के साथ हर बुधवार, शनिवार और रविवार को मास्को से गोवा के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करेगी। भारत एयरोफ्लोट की तरफ से बुकिंग करने वाली कंपनी डेलमोस एविएशन के निदेशक नवीन राव ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देगा। साथ ही माल की आवाजाही में सुविधा बढ़ेगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट