बगैर उपचार अस्पताल से न लौटें डेंगू के मरीज : ब्रजेश पाठक..

लखनऊ,। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिया है कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले डेंगू के मरीज बिना उपचार न लौटें। इसके लिए अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय। यह निर्देश उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत समीक्षा बैठक में दिए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी चिकित्सालय में दवाओं की कमी न हो और मरीजों को बाहर से दवाएं न लिखी जाएं। उन्होंने कहा कि एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए, जिसके माध्यम से समस्त चिकित्सालयों में मरीजों के उपचार एवं अन्य चिकित्सकीय सेवाओं का अनुश्रवण किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सीएमओ व सीएमएस से संपर्क कर जानकारी ली जाए कि उनके यहां चिकित्सालय में मरीजों के उपचार, एंबुलेंस, साफ सफाई एवं पेयजल आदि की क्या स्थिति है।
उन्होंने प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए समुचित अध्ययन कर चिकित्सकों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश भी जारी किए। ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों की देखभाल सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लिली सिंह, निदेशक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, निदेशक, मेडिकल केयर एवं संयुक्त निदेशक डॉ राजीव बंसवाल उपस्थित रहे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal