पुलिस की ‘वसूली’ से परेशान दुकानदार ने पिया तेजाब..

कौशांबी (उत्तर प्रदेश), । कौशांबी जिले के सराय अकिल क्षेत्र में एक दुकानदार ने पुलिस चौकी के प्रभारी पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को तेजाब पी लिया और उसका इलाज किया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र में नेवादा गांव के दुकानदार दिनेश कुमार सेन (26) ने भगवानपुर चौकी प्रभारी विक्रम अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए तेजाब पी लिया जिसके बाद उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि दुकानदार का आरोप है कि चौकी प्रभारी आए दिन दुकानदारों से 500 रुपये मांगते हैं और न देने पर वह उन्हें प्रताड़ित करते हैं। इस मामले मैं पीड़ित युवक का वीडियो भी वायरल हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी श्याम कांत को सौंपी गई है तथा जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal