शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसा टूटकर 82.88 पर..

मुंबई, 03 नवंबर। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के दरों में बढ़ोतरी करने और सख्त रवैया अपनाने के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 8 पैसे टूटकर 82.88 के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.87 पर खुला, और फिर फिसलकर 82.88 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 8 पैसे टूट गया।
शुरुआती सौदों में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.84 के स्तर तक गया।
पिछले सत्र में, बुधवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया 82.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.53 प्रतिशत बढ़कर 111.94 पर आ गया।
वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.38 प्रतिशत गिरकर 95.79 डॉलर प्रति के भाव पर था।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,436.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal