फॉर्म में लौटे विलियमसन, न्यूज़ीलैंड ने बनाये 186.

एडिलेड, 04 नवंबर । न्यूज़ीलैंड ने केन विलियमसन (61) के विस्फोटक अर्द्धशतक की बदौलत टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में शुक्रवार को आयरलैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा।
आयरलैंड ने ग्रुप-ए मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिये बुलाया। फिन ऐलेन ने अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाते हुए 18 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के साथ 32 रन बनाये। उन्होंने डेवन कॉनवे के साथ पहले विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की, हालांकि कॉनवे 33 गेंदों पर 28 रन ही बना सके।
विलियमसन ने इस विस्फोटक शुरुआत को भुनाते हुए आक्रामक क्रिकेट खेला। लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे विलियमसन ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों के साथ 61 रन बनाये। डेरिल मिशेल ने विलियमसन का साथ देते हुए 21 गेंदों पर दो चौकों के साथ 31 रन बनाये, जबकि दोनों के बीच 60 रन की साझेदारी हुई। जोशुआ लिटिल ने 19वें ओवर में विलियमसन, जेम्स नीशम और मिशेल सैंटनर को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की, जिसकी बदौलत आयरलैंड ने न्यूजीलैंड को 185 रन पर रोक दिया।
इसके अलावा गैरेथ डेलानी ने दो जबकि मार्क एडेयर ने एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच टी20 विश्व कप के मैच का स्कोर इस प्रकार है।
न्यूजीलैंड :
फिन एलेन का हैंड बो एडेयर 32
डेवोन कोंवे का एडेयर बो डेलानी 28
केन विलियमसन का डेलानी बो लिटिल 61
ग्लेन फिलिप्स का डॉकरेल बो डेलानी 17
डेरिल मिशेल नाबाद 31
जेम्स नीशाम पगबाधा बो लिटिल 0
मिशेल सेंटनेर पगबाधा बो लिटिल 0
टिम साउदी नाबाद 1
अतिरिक्त : 15 रन
कुल योग : 20 ओवर में छह विकेट पर 185 रन
विकेट पतन : 1-52, 2-96, 3-114, 4-174, 5-174, 6-174
गेंदबाजी :
लिटिल 4.0.22.3
एडेयर 4.0.39.1
मैकार्थी 4.0.46.0
डेलानी 4.0.30.2
हैंड 2.0.22.0
डॉकरेल 2.0.18.0
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal