Sunday , November 23 2025

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने ब्रॉडबैंड समेत अन्य सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग के लिए मोटोरोला से हाथ मिलाया,…

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने ब्रॉडबैंड समेत अन्य सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग के लिए मोटोरोला से हाथ मिलाया,…

बेंगलुरु, 04 नवंबर । सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न रक्षा कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने ब्रॉडबैंड समेत अन्य सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग के लिए मोटोरोला सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस समझौते का उद्देश्य बीईएल तथा मोटोरोला की पूरक क्षमताओं और ताकतों का लाभ उठाना है। इसमें आगे कहा गया, ‘‘बीईएल तथा मोटोरोला पेशेवर मोबाइल रेडियो श्रेणी के उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करने और उनको उनकी टीमों के साथ तेज गति और प्रभावशीलता के साथ जोड़ने में मदद देंगे। ऐसा ‘पुश टू टॉक’ (पीटीटी) सेवा ‘मोटोरोला वेव पीटीएक्स’ के माध्यम से किया जाएगा।’’ इसमें बताया गया कि वेव पीटीएक्स नेटवर्क से स्वतंत्र मल्टीमीडिया कम्युनिकेशन सेवा है जो एक बटन दबाने पर अलग-अलग टीमों को तुरंत कनेक्ट कर देती है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट