Sunday , September 22 2024

वॉकहार्ट को घाटा..

वॉकहार्ट को घाटा..

नई दिल्ली, 05 नवंबर। दवा एवं जैव प्रौद्योगिकी कंपनी वॉकहार्ट लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 207 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 37 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय घटकर 679 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 862 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी कुल व्यय भी घटकर 771 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 895 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि अमेरिका में दवा बाजार संबंधी परिस्थितियों में बदलाव के मद्देनजर समूह ने कई कदम उठाए हैं जिनमें अमेरिका में कारोबारी मॉडल का पुनर्गठन शामिल है। इसके तहत चालू तिमाही में इलिनॉय स्थित विनिर्माण संयंत्र को बंद कर दिया गया है। अमेरिकी कारोबार से मिलने वाला राजस्व दूसरी तिमाही में 89 करोड़ रुपये रहा है, यह पिछले वर्ष समान अवधि में 61 करोड़ रुपये था।

सियासी मियार की रिपोर्ट