Sunday , September 22 2024

भाजपा सरकार में खुशहाल हुई गुजरात की जनता : नरेन्द्र मोदी..

भाजपा सरकार में खुशहाल हुई गुजरात की जनता : नरेन्द्र मोदी..

-प्रधानमंत्री मोदी ने वलसाड के आदिवासी बहुल कपराडा में की पहली चुनावी जनसभा

वलसाड, 06 नवंबर। गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को पहली बार चुनावी दौरे पर अपने गृह राज्य पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने वलसाड जिले के कपराडा में अपनी पहली चुनावी सभा में राज्य में हुए विकास कार्यों का पूरा श्रेय जनता को दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात के आदिवासी उनके लिए पहली प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक में आए बदलाव से जनता की समृद्धि बढ़ी और आम जनता खुशहाल हुई।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लगातार चुनावी हमलों के बीच भाजपा ने आदिवासी बहुल वलसाड के कपराडा से प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में चुनावी बिगुल फूंका। अपनी पहली चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने साफ किया कि आदिवासी भाइयों-बहनों का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है, इसलिए वे ए फॉर आदिवासी जानते हैं। उन्होंने आदिवासी पट्टे उमरगाम से अंबाजी तक के क्षेत्र में उनकी सरकार के किए कार्यों से आए बदलाव का पूरा ब्यौरा दिया। हालांकि प्रधानमंत्री के अपने भाषण में इस बार भाजपा सरकार को उपलब्धियों का श्रेय न देकर राज्य की जनता को दिया। उन्होंने इसका कई बार जिक्र किया कि राज्य में यह विकास जनता के परिश्रम से ही संभव हो पाया है।

प्रधानमंत्री ने एक लाख करोड़ रुपये की वन बंधु योजना, नवसारी में श्रेष्ठ इलाज की व्यवस्था, स्कूल-कॉलेज और बुनियादी सुविधाओं का उल्लेख किया। कांग्रेस के परिवारवाद पर बिना किसी पार्टी का उल्लेख किए उन्होंने प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में नई-नई पीढ़ी आ चुकी हैं, नहीं तो पहले एक ही पीढ़ी चलती रहती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे काशी के सांसद हैं, महादेव का आशीर्वाद लेकर प्रधानमंत्री बन गए। वलसाड के राजचंद्र आश्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के वे आध्यात्मिक गुरु थे। आश्रम के जरिए आदिवासी भाई-बहनों की खूब सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी आदिवासी लोगों की सेवा करते हैं, वे उनके लिए प्रिय हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट