उप्र के बिजनौर में डेढ़ किलोग्राम चरस के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार..

बिजनौर, 06 नवंबर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नहटौर थाने की पुलिस ने रविवार को पति-पत्नी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ किलोग्राम चरस बरामद किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
नहटौर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज तोमर ने बताया कि रविवार को धामपुर-नहटौर मार्ग पर गागन नदी के पुल के पास से नहटौर निवासी शहजाद और उसकी पत्नी हिना परवीन को डेढ़ किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
तोमर के अनुसार दोनों उत्तराखंड से चरस लाकर यहां बेचते थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal