वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत..

सुलतानपुर, । सुलतानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र में पूजा के लिए फूल तोड़ने जा रही एक वृद्ध महिला की एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार हलियापुर थाना क्षेत्र में शिवपती (65) मंगलवार को पूजा करने के लिए फूल तोड़ने जा रही थीं और सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस के मुताबिक शिवपती को उनके परिजन अमेठी जिले के बीईएचएल जगदीशपुर के सूर्या हॉस्पिटल ले गए, लेकिन उनकी हालत चिंताजनक होते देख डॉक्टरों ने उन्हें वहां से लखनऊ भेज दिया। पुलिस के अनुसार रास्ते में हैदरगढ़ के पास शिवपती की मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हलियापुर राजाराम चौधरी ने बताया कि मृतका के पुत्र संतोष द्वारा हलियापुर थाने पर घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal