सियोल : उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में बैलिस्टिक मिसाइल दागी..

सियोल, 09 नवंबर । दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वी सागर में कम से कम एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। हालांकि, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बुधवार को तत्काल यह नहीं बताया कि मिसाइल कितनी दूरी पर गिरी।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया पिछले कुछ समय से लगातार हथियारों का परीक्षण और प्रदर्शन कर रहा है और यह बैलिस्टिक मिसाइल भी उसी का हिस्सा है। उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने यह परीक्षण दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल दागने के अभ्यास के तहत दागी। उत्तर कोरिया इन दिनों तेजी से और रिकॉर्ड संख्या में हथियारों का परीक्षण कर रहा है क्योंकि शासक किम जोंग उन रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में तेजी से अपने हथियारों का विकास करना चाहते हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal