सुलतानपुर : तीन सीओ के कार्यक्षेत्र बदले, 26 दरोगा इधर से उधर 56 सिपाहियों के स्थान भी बदले

इसी तरह 26 दरोगाओं को इधर से उधर किया है, जिसमें शंभूगंज चौकी प्रभारी गुलाब चंद्र पाल को टाटिया नगर भेजा गया है। इसी तरह दरोगा धर्मेंद्र मिश्र को कोतवाली नगर से बस स्टेशन चौकी का प्रभार दिया गया है। मृदुल मयंक पांडे को बस स्टॉप चौकी से पयागीपुर चौकी पर भेजा गया है। सुरेश कुमार को पयागीपुर से वल्लीपुर चौकी की जिम्मेदारी मिली है। राकेश कुमार ओझा को वल्लीपुर चौकी से अखंडनगर थाने पर भेजा गया। वीरेंद्र कुमार सोनकर को अखंडनगर से बाबूगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है। राजीव कुमार मिश्र को बाबूगंज चौकी से कोतवाली नगर, प्रदीप कुमार यादव को कोतवाली नगर से शंभूगंज चौकी,मेला कार्यालय पर रहे सीताराम यादव को लंभुआ थाने पर भेजा गया है।
शिवजन्म यादव को बंधुआकला से शिवगढ़ थाने में तैनाती मिली है। पुलिस लाइन से 12 से अधिक दरोगाओं को अलग-अलग थानों के लिए रवाना किया गया है। वहीं, 56 सिपाहियों के स्थानांतरण में अकेले 23 सिपाहियों को नए थाने शिवगढ़ में तैनाती मिली है।
सियासी मियार की रिपोर्ट