टोयोटा किर्लोस्कर ने अर्बन क्रूजर को भारत में उत्पाद पोर्टफोलियो से हटाया..

नई दिल्ली, 11 नवंबर। टोयोटा किर्लोस्कर ने भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में से कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकल (एसयूवी) अर्बन क्रूजर को हटा दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। कंपनी ने मारुति विटारा ब्रेज़ा के नए संस्करण अर्बन क्रूजर को सितंबर 2020 में बाजार में उतारा था जिसके बाद से इसकी 65,000 इकाइयों की थोक बिक्री हो चुकी है।
कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा कि ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए उसकी उत्पाद रणनीति ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर मॉडल लाने पर केंद्रित की गई है। उसने आगे कहा, ‘‘इसी क्रम में हमने टोयोटा अर्बन क्रूजर को हटाने का निर्णय लिया है। हमारा विश्वास है कि भारत में मौजूदा मजबूत एवं टिकाऊ उत्पादों की मदद से हम बाजार की जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।’’ इसमें कहा गया कि अर्बन क्रूजर ने कई लोगों को टोयोटा की गाड़ी पहली बार खरीदने के लिए प्रेरित किया विशेषकर दूसरी और तीसरे श्रेणी के बाजारों में और इस तरह नए ग्राहकों तक कंपनी की पहुंच बनाने में मदद दी।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal