येलेन ने सीतारमण से की मुलाकात,.

नई दिल्ली, 11 नवंबर। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। भारत-अमेरिका आर्थिक वित्तीय साझेदारी की नौंवी बैठक से पहले वह एक दिवसीय दौरे पर भारत आई हुई हैं।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने भारत-अमेरिका आर्थिक वित्तीय साझेदारी की नौंवी बैठक से पहले, आज नई दिल्ली में मुलाकात की।’’
बैठक में दोनों पक्ष जलवायु वित्त, बहुपक्षीय मुद्दों, जी20 की भारत की अध्यक्षता में भारत-अमेरिका सहयोग, कराधान, आपूर्ति श्रृंखला के जुझारुपन, वैश्विक अर्थव्यवस्था और व्यापक आर्थिक परिदृश्य जैसे परस्पर हितों के मुद्दों पर बात करेंगे।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal