नरोत्तम का कमलनाथ पर निशाना, ‘हे नाथ, यदुवंशियों से इतनी दूरी क्यों’…

भोपाल, । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मध्यप्रदेश में प्रवेश के पहले राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा है।
डॉ मिश्रा ने श्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘हे नाथ, यदुवंशियों से इतनी दूरी क्यों’।
दरअसल पूरा मामला श्री गांधी की आगामी 20 तारीख को यात्रा के प्रदेश में प्रवेश से जुड़ा हुआ है। श्री गांधी की यात्रा राज्य के बुरहानपुर जिले से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी और तीन दिन तक बुरहानपुर और खंडवा जिले में रहेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव खंडवा जिले से हैं, लेकिन इस पूरे क्षेत्र में यात्रा की समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को सौंप दी गई है। डॉ मिश्रा ने इसी को लेकर श्री कमलनाथ पर तंज कसा है।
पार्टी की ओर से कल इस बारे में एक पत्र जारी किया गया, जिसमें श्री शेरा को संबोधित करते हुए कहा गया कि श्री गांधी की यात्रा 20 से 23 तक बुरहानपुर और खंडवा जिले में रहेगी। श्री कमलनाथ के निर्देश के अनुसार श्री शेरा को इस अवधि के दौरान समस्त व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal