रूस ने 200 और अमेरिकियों के देश में प्रवेश पर लगाई पाबंदी..

मास्को, । रूस के विदेश मंत्रालय ने वाशिंगटन द्वारा लगाए गए रूस विरोधी प्रतिबंधों के जवाब में 200 और अमेरिकी नागरिकों के अपने देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है। मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, नए ब्लैकलिस्ट किए गए लोगों में अधिकारी और उनके करीबी रिश्तेदार, कंपनियों के प्रमुख, रसोफोबिक अभियान में शामिल विशेषज्ञ और पैरवीकार शामिल हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार अब तक 1,073 अमेरिकी नागरिकों के रूस में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal