Sunday , September 22 2024

पीकेएल-9 : अर्जुन देशवाल ने जयपुर को दिलाई बड़ी जीत..

पीकेएल-9 : अर्जुन देशवाल ने जयपुर को दिलाई बड़ी जीत..

हैदराबाद, 20 नवंबर । अर्जुन देशवाल के 19 अंक के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में शनिवार को यहां यूपी योद्धा को 42-29 से शिकस्त दी। देशवाल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 19 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में रेजा मिरबघेरी ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए। यूपी योद्धाज के लिए रेडिंग में परदीप नरवाल ने 14 रेड पॉइंट्स लिए और आशु सिंह ने दो टैकल पॉइंट्स लिए।

पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धाज के खिलाफ 22-10 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत जयपुर पिंक पैंथर्स ने धमाकेदार तरीके से की और परदीप नरवाल को उनकी पहली दो रेड में आउट कर दिया। जयपुर का स्कोर एक समय 6-0 हो गया था, यहां से सुरेंदर गिल ने बोनस के साथ टच पॉइंट हासिल करते हुए एक बार टीम को बचाया। हालांकि इसके बाद रेफरी से बहुत बड़ी गलती हुई और इसका खामियाजा यूपी योद्धाज ने चुकाया।

परदीप नरवाल ने सब्सटीट्यूशन की मांग की थी और इसके बाद अर्जुन ने आकर परदीप को टच कर दिया था। रेफरी को जहां रेड को अवैध करार देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने परदीप को आउट दे दिया। इसकी अगली रेड में यूपी योद्धाज पहली बार ऑल-आउट हो गई। परदीप नरवाल ने अपना खाता खोलने के साथ टीम को मैच में वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन उनके आउट होते हुए टीम उन्हें रिवाइव कराने में कामयाब नहीं हुई। इसी वजह से पहला हाफ खत्म होने तक वो दूसरी बार यूपी योद्धाज को लोना देने के करीब आ गए। पहले हाफ में सुरेंदर गिल का चोटिल होना भी टीम के खिलाफ गया।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरी बार यूपी योद्धाज को ऑल-आउट कर दिया और इसके बाद अगली रेड में ही परदीप नरवाल को टैकल करते हुए यूपी को आगे नहीं आने दिया। अर्जुन देशवाल ने अपना सुपर 10 इस बीच पूरा कर लिया। परदीप नरवाल ने लगातार रेड्स में पॉइंट्स लाते हुए अपनी टीम को मैच में वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें डिफेंस से बिल्कुल समर्थन नहीं मिला। उन्होंने अपना सुपर 10 पूरा किया और इसी वजह से आखिरकार पहली बार यूपी ने जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट किया।

हालांकि दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स का अंतर इतना था कि परदीप नरवाल भी टीम को मैच जिताने में कामयाब नहीं हुए। इसका बहुत बड़ा कारण टीम का डिफेंस रहा, जिन्होंने काफी ज्यादा गलतियां की और टीम के कप्तान को उनके डिफेंस का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। अंत में जयपुर पिंक पैंथर्स ने आसानी से इस मैच को जीत लिया। यूपी योद्धाज को मैच से एक अंक भी नहीं मिला।

सियासी मियार की रिपोर्ट