शाहजहांपुर के जिलाधिकारी का सभी धर्मस्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश.

शाहजहांपुर (उप्र),। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक धार्मिक स्थल में एक पवित्र ग्रंथ की कथित बेअदबी की घटना के बाद जिलाधिकारी ने शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिये हैं।
जिलाधिकारी (डीएम) उमेश प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत एक मस्जिद में रखे एक पवित्र ग्रंथ को हाल ही में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी थी जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस ने आरोपी ताज मोहम्मद को अगली सुबह ही गिरफ्तार कर लिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उस मस्जिद का निरीक्षण किया जहां घटना हुई और पाया कि वहां कोई कैमरा नहीं लगा था, जबकि उसके ठीक सामने एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी का पता लगाया गया।’’
जिलाधिकारी ने कहा कि इस घटना को देखते हुए यहां सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में बड़े धार्मिक स्थलों और बाद में छोटे धार्मिक स्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
कुछ समय पहले शाहजहांपुर के कोतवाली क्षेत्र की एक मस्जिद में अलमारी के ऊपर रखी एक पवित्र पुस्तक जली हुई मिली थी, जिसके बाद एक धर्म के लोग बड़ी संख्या में मस्जिद में एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। पुलिस ने दूसरे दिन सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal