कनाडा ने पहला डेविस कप खिताब जीता…

मलागा, 28 नवंबर। कनाडा ने रविवार को यहां डेनिस शापोवालोव और फेलिक्स ऑगर अलियासिमे की जीत की बदौलत आस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर पहला डेविस कप खिताब अपने नाम किया।
ऑगर अलियासिमे ने एलेक्स डि मिनॉर को 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर अपनी टीम को विजयी अंक दिलाया।
इससे पहले शापोवालोव ने थानासी कोकिनाकिस को 6-2, 6-4 से हराकर शुरूआत की।
सियासी मियार की रिपोर्ट