Tuesday , January 14 2025

कनाडा ने पहला डेविस कप खिताब जीता…

कनाडा ने पहला डेविस कप खिताब जीता…

मलागा, 28 नवंबर। कनाडा ने रविवार को यहां डेनिस शापोवालोव और फेलिक्स ऑगर अलियासिमे की जीत की बदौलत आस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर पहला डेविस कप खिताब अपने नाम किया।

ऑगर अलियासिमे ने एलेक्स डि मिनॉर को 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर अपनी टीम को विजयी अंक दिलाया।

इससे पहले शापोवालोव ने थानासी कोकिनाकिस को 6-2, 6-4 से हराकर शुरूआत की।

सियासी मियार की रिपोर्ट