किसान नेता से मारपीट, दस्तावेज लूटने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार…

नोएडा, 29 नवंबर। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में किसान नेता से मारपीट कर दस्तावेज लूटने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि किसान नेता पवन शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अपने पिता के प्लॉट की लंबाई चौड़ाई को अनैतिक रूप से बदले जाने के संबंध में बात करने के लिए वह 28 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गए थे। इस बीच गांव सैनी निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र नागर तथा उसके कुछ साथियों ने उनके साथ मारपीट करके उनके पास रखे दस्तावेज आदि लूट लिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार शाम को एक आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र नागर को गिरफ्तार कर लिया और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट…
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal