संतोष ट्रॉफी 2022-23 के लिए ग्रुप तीन मैचों की मेजबानी करेगा असम..

नई दिल्ली, 29 नवंबर । असम का कोकराझार, संतोष ट्रॉफी के लिए आगामी 76 वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप तीन के मैचों की मेजबानी करेगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “संतोष ट्रॉफी के ग्रुप तीन के मैच 28 दिसंबर, 2022 से 5 जनवरी, 2023 तक खेले जाएंगे।”
इससे पहले तीन जगहों को फाइनल किया गया था। ग्रुप एक का मैच दिल्ली में खेला जाएगा (23 दिसंबर, 2022-31 दिसंबर, 2022), ग्रुप दो और पांच के मैच कोझिकोड, केरल (26 दिसंबर, 2022-8 जनवरी, 2023) और भुवनेश्वर, ओडिशा (24 दिसंबर, 2022-1 जनवरी, 2023) में खेला जाएगा। अन्य दो समूहों की तिथियां और स्थान जल्द ही जारी किए जाएंगे।
सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप एक नए प्रारूप में खेली जाएगी, जिसमें 36 राज्यों को फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिए छह समूहों में मुकाबला करना होगा। छह ग्रुप टॉपर्स और तीन सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। मेजबानों के साथ रेलवे और सर्विसेज को सीधे एंट्री मिलेगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal