Sunday , September 22 2024

पत्रकार मुन्ने भारती को चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया ने नेशनल लॉ डे अवार्ड से सम्मानित किया…

पत्रकार मुन्ने भारती को चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया ने नेशनल लॉ डे अवार्ड से सम्मानित किया…

नई दिल्ली, । एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार एवं सोशल वर्कर एम अतहरउद्दीन मुन्ने भारती को उनके पत्रकारिता के अलावा सामाजिक क्षेत्र में किये गये कार्य को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स संस्था ने सुप्रीम कोर्ट के इंडियन लॉ इंस्टिट्यूट में नेशनल लॉ डे अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान देने वालों में पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया डॉक्टर जस्टिस केजी बालाकृष्णन, हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन, जस्टिस इंदिरा बनर्जी, आरएसएस लीडर डॉक्टर इंद्रेश कुमार, जस्टिस एडिशनल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार कश्यप सहित इंडियन काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स संस्था अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील डॉक्टर आदिश सी अग्रवाल थे।

लाइफ टाइम सम्मान इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया सेक्टर में मुन्ने भारती को दिया गया, जो लगभग 25 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में कार्यरत हैं। वर्तमान समय में एनडीटीवी में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। मुन्ने भारती पहले पत्रकार हैं, जिन्होंने पत्रकारिता कार्य करते हुए सोशल वर्क करके बिहार राज्य के ब्लॉक- पटेहडी बेलसर के ग्राम पंचायत करनेजी में 5-6 राज्यसभा सांसदों के सांसद निधि के सहयोग से गांव में करोंडों रुपये का काम कराया, जिसने उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, उर्दू विद्यालय भवन निर्माण, क़ब्रिस्तान चारदीवारी निर्माण, सड़क, इत्यादि कार्य करके कीर्तिमान स्थापित किया है। जबकि प्रशासनिक सहयोग ना मिलने के कारण करोड़ों की सांसद निधि वापस चली गई।

मुन्ने भारती गांव में सैकड़ों बेवाओं को ग़ैर सरकारी सहयोग से पेंशन दिलवा रहे हैं। जो बच्चे पढ़ने में फ़ीस ना जमा कर पाने की वजह से स्कूल/विश्वविद्यालय नहीं जा पा रहे होते हैं, उनकी फ़ीस दूसरों के सहयोग से जमा कराते हैं। कोरोना काल में दूसरों की मदद के लिए सड़क पर रहते थे, उसकी वजह से उनको हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा, ज़िंदगी मौत से जूझते रहे। इनकी ज़िंदगी बचाने के लिए प्लाज़मा देने वालों की लाइन लगी थी, जिसमें दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के लोग भी थे। ज़िंदगी बची…।

नेशनल लॉ डे अवार्ड से मीडिया से वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी, रिदम भारद्वाज (रिपब्लिक टीवी), सुशील बतरा (एएनआई), राहुल गौतम (इंडिया टुडे), संजीव शर्मा (न्यूज़ नेशन), पवन कुमार (दैनिक भास्कर) को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा पुलिस में बेहतर कार्य करने पर असम के डीजीपी भास्कर ज्योति, उत्तराखण्ड डीजीपी अशोक कुमार, लॉ कमीशन के हेड ऋतुराज अवस्थी, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज इंदिरा बनर्जी, आर्म्ड फ़ोर्स ट्रिब्यूनल के चेयरमैन राजेंद्र मेनन, झारखंड के एडिशनल एडवोकेट जनरल दर्शाना पोद्दार मिश्रा, स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन सुबीर सिद्धू, वरिष्ठ एडवोकेट सखा राम सिंह, परमजीत सिंह पटवालिया, नीरज किशन कौल, जेएस अत्री, प्रमोद स्वरूप, राजीव दत्ता सहित अन्य एडवोकेट, जज को भी सम्मान दिया गया।

इस सम्मान से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा, पूर्व उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, आईके गुजराल, एचडी देवेगौड़ा, पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी सहित जानी मानी हस्तियों को भी सम्मानित किया जा चुका है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट