Sunday , November 23 2025

वाहन उद्योग में किर्लोस्कर के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा : चिदंबरम..

वाहन उद्योग में किर्लोस्कर के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा : चिदंबरम..

चेन्नई, । राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने टोयोटा किर्लोस्कर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि वाहन क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

किर्लोस्कर का मंगलवार को बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘विक्रम किर्लोस्कर का असामयिक निधन झटका है और यह उद्योग के लिए एक बड़ा नुकसान है। उद्योग जगत के बहुत कम लोगों में उनके जैसी नेतृत्व क्षमता है।’’

चिदंबरम ने कहा, ‘‘वाहन उद्योग में किर्लोस्कर के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मैं उनकी पत्नी, पुत्री और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।’’

सियासी मीयार की रिपोर्ट