शेयर बाजार नई ऊंचाई की ओर अग्रसर, सेंसेक्स 288 अंक उछला..

नई दिल्ली, 01 दिसंबर । वैश्विक बाजार में तेजी के बीच सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गए। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 64 हजार की ओर बढ़ रहा है, जबकि निफ्टी ने 19 हजार की दहलीज पर दस्तक दे दी है।
कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 287.87 अंक यानी 0.46 फीसदी की उछाल के साथ 63,387.52 पर ट्रेंड कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 77.50 अंक यानी 0.41 फीसदी बढ़त के साथ 18,835.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। अभी टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी जारी है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले इतिहास रचते हुए सेंसेक्स 63 हजार के पार पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 417.81 यानी 0.67 फीसदी उछलकर 63,099.65 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 140.30 अंक यानी 0.75 फीसदी बढ़कर 18,758.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal