Monday , September 23 2024

अदिवी शेष की फिल्म हिट: द सेकेंड केस हिंदी में भी आएगी..

अदिवी शेष की फिल्म हिट: द सेकेंड केस हिंदी में भी आएगी..

मुंबई, 01 दिसंबर। साउथ के लोकप्रिय अभिनेता अदिवी शेष पिछली बार फिल्म मेजर में नजर आए। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। फिल्म में अदिवी का काम दर्शकों को बेहद पसंद आया। इसके बाद से ही दर्शक उनकी अगली फिल्म हिट: द सेकेंड केस का इंतजार कर रहे हैं। अब अदिवी ने साफ कर दिया है कि उनकी यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी, जो उनके हिंदीभाषी प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। आइए जानते हैं अदिवी ने क्या कहा। उन्होंने कहा, पहले इसे हिंदी में लाने का हमारा कोई इरादा नहीं था, लेकिन जब भी हमने फिल्म से जुड़ा कोई टीजर या पोस्टर शेयर किया तो लोगों ने इसे हिंदी में रिलीज करने की भी मांग की। अदिवी के मुताबिक, लोगों का प्यार देख उन्होंने तेलुगु वर्जन की रिलीज के एक हफ्ते बाद फिल्म को हिंदी में डब करने का फैसला किया। जब से हिट: द सेकेंड केस का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है। ट्रेलर में श्रद्धा मर्डर केस जैसी कहानी दिखाई गई, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हुई। ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया। अदिवी इस फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। वह इसमें एक लड़की के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते दिखेंगे। शैलेष कोलानू के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में तीन मराठी फिल्में एकदम कड़क, बाल भारती और गोष्ट एक पैठनिचि, पंजाबी फिल्म स्नोमैन और गुजराती फिल्में भगवान बचावे व धमन दस्तक देंगी। कन्नड़ भाषा की छह फिल्में और हिंदी फिल्म एन एक्शन हीरो भी इसी दिन आ रही है। हिट: द सेकेंड केस 2020 में आई फिल्म हिट: द फर्स्ट केस का सीक्वल है। इस फिल्म के निर्देशन भी शैलश कोलानू थे। फिल्म में विश्वक सेन और रुहानी शर्मा थीं। 6.2 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 18 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसी नाम से फिल्म का हिंदी रीमेक भी बन चुका है, जिसमें अभिनेता राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई। यह इसी साल जुलाई में दर्शकों के बीच आया। अदिवी साउथ के चर्चित अभिनेता, निर्देशक और स्क्रीनराइटर हैं। उन्होंने 2010 में फिल्म करमा से बतौर अभिनेता और निर्देशक अपना करियर शुरू किया था। वह कई सफल तेलुगु फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। मेजर उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी में भी रिलीज हुई और दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी। फिल्म में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन को अदिवी ने बखूबी पर्दे पर उतारा। यह फिल्म इस साल 3 जून को रिलीज हुई थी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट