सुहाना खान से खुशी कपूर तक, अगले साल बॉलीवुड डेब्यू करेंगे ये स्टारकिड्स..

मुंबई, 02 दिसंबर । बॉलीवुड में फिल्मी कलाकारों के बच्चों की एंट्री को लेकर खबरें आती रहती हैं। इंडस्ट्री में स्टारकिड्स के प्रति फैंस की दीवानगी भी किसी से छिपी नहीं है। बॉलीवुड में जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, सारा अली खान, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रणबीर कपूर, ईशान खट्टर, अभिषेक बच्चन और अनन्या पांडे जैसे स्टारकिड्स ने अपने अभिनय की धार दिखाई है। आइए उन स्टारकिड्स पर नजर डालते हैं, जो अगले साल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की 22 वर्षीय बेटी सुहाना खान भी अगले साल बॉलीवुड में अपना कदम रखेंगी। वह जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अपनी नई शुरुआत करेंगी। फिल्म के निर्देशन की कमान जोया संभालेंगी। रीमा कागती और जोया मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म की कहानी टीनेज पर आधारित है, जो कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें सुहाना वेरोनिका की भूमिका में दर्शकों के बीच आएंगी। खास बात यह है कि द आर्चीज के जरिए ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (22) और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर (22) बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। एक ही फिल्म में इन तीनों स्टारकिड्स की डेब्यू की खबर से फैंस उत्साहित हैं। इन तीनों कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। ऐसी चर्चा है कि अगस्त्य फिल्म में आर्ची एंड्रयूज की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जबकि खुशी बेट्टी नामक किरदार में नजर आएंगी। ऐसी चर्चा चल रही है कि अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (21) करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म से बॉलीवुड में अपना पदार्पण करेंगे। इस फिल्म के लिए काजोल ने करण के साथ हाथ मिलाया है। इब्राहिक की यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। बता दें कि करण के साथ रहकर ही इब्राहिम ने फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखी हैं। वह उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सहायक निर्देशक रह चुके हैं। करण ने इसी साल अपनी फिल्म बेधड़क का ऐलान किया था। वह इस फिल्म के जरिए अभिनेता संजय कपूर की 23 वर्षीय बेटी शनाया कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे। इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी। फिल्म को अगले साल ही दर्शकों के बीच लाया जाएगा। शनाया के अलावा करण जिन दो नए चेहरों को मौका देंगे, उनमें एक हैं लक्ष्य लालवानी और दूसरे हैं गुरफतेह पीरजादा। इसका निर्देशन शशांक खैतान करेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal