Sunday , November 23 2025

विद्युत जामवाल ने किया हाइलाइन स्टंट.

विद्युत जामवाल ने किया हाइलाइन स्टंट.

मुंबई, 02 दिसंबर बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने जोरदार हाइलाइन स्टंट किया है। सोशल मीडिया पर विद्युत जामवाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जबरदस्त स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। विद्युत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हाइलाइन स्टंट की ट्रेनिंग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए विद्युत ने लिखा, “मुझे एहसास हो गया है कि आप समझदार हैं, आपको थोड़ा सनकी होना चाहिए।”शूटिंग शेड्यूल से समय निकालकर विद्युत ने हाइलाइनर्स के साथ समय बिताया और दुनिया के सबसे मुश्किल हाइलाइन्स पर स्टंट करने चले गए। सोशल मीडिया पर विद्युत का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

सियासी मियार की रिपोर्ट